Monday, April 6, 2009

मेरा प्रिये मित्र

मेरे प्रिये मित्र का नाम शुभम राज है । वह मेरी हर चीज में सहायता करता है । शुभम से पहले मेरे दो मित्र थे , मैउन्हें अपना प्रिये मित्र मानता ता । एक दिन मै चोरी इल्जाम में फस गया और दोनों ने मेरी कोई सहायता नही की । तब मै समझ गया कि वे मेरे सच्चे मित्र नही है । उनकी मित्रता मे दिखावा है । तब से मेरा कोई मित्र नही है । मेरा सबो से भरोसा टूट गया था । फिर शुभम ने मुझसे दोस्ती की । मैंने उसपर भी भरोसा नही कीया , पर एक दिन मै विपत्ती मे फस गया लेकिन उस विपत्ती मे मेरा साथ उन दोनों ने नही दिया , लिकीन शुभम ने मेरा साथ दिया । तब मै समझा की सच्चे मित्र वही होते है जो विपत्ती मे सहायता करे । तब मैंने शुभम पर भरोसा कीया और उसे अपना प्रिये मित्र बना लिया । इस घटना से मैंने एक चीज सीखी कि सच्चे मित्र की पहचान विपत्ती के समय ही होती है ।

Sunday, April 5, 2009

मेरे बारे में

मेरा नाम अभिनीत दास है । मै क्लास 7 में पढता हूँ । मै 12 वर्ष का हूँ । जब मैंने अपना ब्लॉग बनाना चाहा तो मुझे मना किया गया । पर आज मैंने अपना ब्लॉग बना लिया और मैंने पहली बार अपने ब्लॉग पर कुछ लिख रहा हूँ । मै जानता हूँ कि मेरी उम्र छोटी है , पर मेरी माँ का एक ब्लॉग है जिसे देख कर मेरा मन भी अपना ब्लॉग बना ने का मन किया । पहले जब मै अपना ब्लॉग बना रहा था तो मुझे लगा कि मै ब्लॉग मे क्या लिखूंगा पर थोड़ा सोचने पर मैंने ब्लॉग पर लिख लिया और मै सोचता हूँ कि मै आगे भी एसे ही लिखता रहूँगा । ये मेरे ब्लॉग पर लिखी पहली चीज है , मै इससे और अच्छे तरीके से लिखने की कोशिश करूँगा ।